देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया की माॅनीटरिंग शुरू कर दी है। भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के साथ सीधे मुकाबले में है।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए मानदंड आगामी प्रतियोगिता में उनकी 'जीत' होगी। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने योग्य उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची तैयार की जा रही है।किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगीसूत्रों ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा है कि वे सत्ता के गलियारों से 'आप' को बाहर करने के लिए हर स्टाॅप लगाएं। वहीं वरिष्ठ नेताओं को भी पार्टी के लिए जीत हासिल करने के लिए एक इकाई के रूप में काम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उनसे यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


हर क्षेत्र से कम से कम दो संभावित उम्मीदवारों नाम होंगे

वहीं राज्य में पार्टी एक टीम सभी क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों के नाम की तलाश के लिए गुरुवार से विभिन्न जिलों में पार्टी इकाइयों के दौरे शुरू करेगी। जिला इकाइयों को विस्तृत रिपोर्ट बनाने और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम दो संभावित उम्मीदवारों के नाम देने के लिए कहा गया है। इससे आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू होगी।भाजपा 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के साथ सीधे मुकाबले में है। भाजपा 1998 से दिल्ली विधानसभा में सत्ता से बाहर है। हालांकि, पार्टी लोकसभा और नगर पालिका चुनाव जीतती रही है, लेकिन दिल्ली विधानसभा में भाजपा के लिए जीत काफी मायने रखती है।बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra