चक्रवाती तूफान बुरेवी के खतरे को देखते हुए अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी है। कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा बना है। आज इसके दोनों राज्यों में टकराने की आशंका है। दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों में हवाएं काफी तेज चल रही है। इसके अलावा समुद्र में लहरें भी काफी तेज है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्रियों से चक्रवात बुरेवी को लेकर बात की। अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं। तमिलनाडु के कई स्थानों पर एनडीआरएफ तैनात
चक्रवाती तूफान बुरेवी की वजह से एनडीआरएफ की टीमें तमिलनाडु और केरल के कई स्थानों पर पहुंच गई हैं। दोनों राज्य चक्रवात बुरेवी के लिए खुद को संभाल रहे हैं। प्रशासन अलर्ट है। एनडीआरएफ की चौथी बटालियन के एक सदस्य डीएस खुशवाहा ने एएनआई को बताया कि किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा हो सकती है। ऐसे में उससे निपटने के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार है। कुल आठ टीमों को तैनात किया गया है। भारत के मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम में रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिनों से हम भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर रहे हैं। एनडीआरएफ कार्यकर्ता भी तट पर मौजूद हैं। यदि किसी तरह की कोई आपदा आती है तो हम जल्दी और तेजी से पहुंचने में सक्षम होंगे। आईएमडी द्वारा चक्रवात चेतावनी जारी की गई वहीं इससे पहले मंगलवार को दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के तटों के लिए आईएमडी द्वारा एक चक्रवात चेतावनी जारी की गई थी। चक्रवाती तूफान 70-80 की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने वाला तूफान आज दोपहर के करीब पंबन के करीब रहेगा। आज मन्नार की खाड़ी पर उभरने और 4 दिसंबर को सुबह-सुबह कन्याकुमारी और पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु को पार करने की संभावना है। इस प्रकार दक्षिण तमिलनाडु तटीय जिलों पर इसका प्रभाव 3 दिसंबर से शुरू होने की संभावना बनी है। इससे पहले कल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से चक्रवाती तूफान बुरेवी को लेकर बात की थी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।

Posted By: Shweta Mishra