गूगल के इंटरनेट सर्च कारोबार का नेतृत्व कर रहे भारतवंशी अमित सिंघल अब गूगल को बॉय बॉय कहने की तैयारी में हैं। 26 फरवरी से वह कंपनी को अलविदा कह देंगे। इस बात की जानकारी खुद अमित सिंघल ने सार्वजनिक रूप से दी है। ऐसे में अब उनकी जगह पर जॉन जियानांद्रिया कार्यभार संभालेंगे।


15 साल काम कियाभारतवंशी अमित सिंघल इस महीने के अंत में गूगल कम्पनी छोड़ छोड़ने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अमित सिंघल गूगल की कई प्रौद्योगिकी परियोजनओं में शामिल रहे हैं। साल 2000 में कंपनी में शामिल हुए अमित ने कुल 15 साल गूगल में अपनी सेवाएं दी हैं। ऐसे में अब उनके बाद उनकी जगह पर गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस में काम कर रहे जॉन जियानांद्रिया कार्य भार संभालेंगे। वहीं अमित सिंघल ने खुद अपनी सेवानिवृत्ति की जानकारी गूगल प्लस पर दी है। अमित ने लिखा है, 26 फरवरी को गूगल में उनका आखिरी दिन होगा। उनके संबंध सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं जो उन्होंने जीवन में अर्जित किया है। इसके साथ ही उन्होंने गूगल में अपने 15 साल के कार्यकाल को एक स्वप्न यात्रा बताया। सामाजिक कार्यों में योगदान
इतना ही नहीं अमित सिंघल का कहना है कि इसके बाद वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान करेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 1989 में आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल के बाद मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई पूरी की।  47 वर्षीय अमित सिंघल ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया है। इसके बाद 2000 में जब अमित गूगल से जुड़ गए। उस समय गूगल महज दो साल पुरानी कंपनी थी और सिंघल वहां पर 176वें कर्मचारी के रूप में तैनात हुए। यहां पर अमित ने अपना बेहतर कार्य प्रदर्शन किया। इसलिए वह नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग और एशियन अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra