जैसी ही शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो उन्हें सबसे पहले देखने के लिए पहुंचे लोगों में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे.

लेकिन बाल ठाकरे के निवास मातोश्री पर अमिताभ को शिवसैनिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस चक्कर में उनका कुर्ता भी फट गया और उन्हें बांह में थोड़ी बहुत चोटें भी आई।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, “हां, अभिषेक और मैं, दोनों ही घायल हो गए। हल्की से चोटें आईं। लेकिन अब ठीक हैं और घर पहुंच गए हैं। मातोश्री पर मौजूद डॉक्टरों ने हमारी मरहम पट्टी की.” बुधवार रात को ही शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री पर जमा हो गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

'बोफोर्स के समय दिया साथ'अमिताभ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे लेकिन बाल ठाकरे की तबीयत खराब होने से बेहद भावुक कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि अमिताभ को आई चोटें गभीर नहीं हैं।

अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे से जुड़ी कई यादों को साझा किया है। वो लिखते हैं, “जब जया और मेरी शादी हुई तो उन्होंने हमें अपने घर बुलाया। घर में बहु के आने पर जो अनुष्ठान किए जाते हैं, वो सब किए गए.”

एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है, “जब बोफोर्स कांड अपने पूरे चरम पर था तो बाल ने मुझसे पूछा, ‘क्या आप इसमें शामिल हैं?’ मैंने कहा, नहीं। इसके बाद वो बोले, ‘तो चिंता मत करो, मैं आपके साथ हूं। आप एक एक्टर हो और जाओ वही करो जिसमें तुम बेहतरीन हो.’” समाचार एजेंसी पीटीआई ने बाल ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों के हवाले से ख़बर दी है कि उनकी स्थिति ‘काफ़ी गंभीर’ है।

Posted By: Inextlive