बेशक अमिताभ बच्चन मिस्टर परफेक्शिनिस्ट ना कहलाते हों पर वो अपनी फिल्‍मों के शॉट में कुछ गलती करदें ऐसा होना पॉसिबिल नहीं है. लेकिन खुद अमिताभ का कहना है कि उनसे मिस्टेक हो गयी है तो फिर मानना ही पड़ेगा.


मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने डिस्क्लोज किया है कि 2005 में रिलीज अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक’ के एक सीन में उन्होंने बड़ी गलती की थी. उनके मुताबिक इस गलती पर किसी का ध्यान नहीं गया, मगर अब वह चाहते हैं कि फैंस इस गलती को पहचानें और उन्हें बताएं. अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड ब्लैक एक ब्लाइंड और डफ एंड डम लडक़ी की स्टोरी है जिसका रोल रानी मुखर्जी ने प्ले किया था और अमिताभ उनके टीचर के रोल में थे. 


बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘हाल ही में फ्लोरेंस में ‘रिवर टू रिवर’ फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग के लिए ब्लैक फिल्म को सलेक्ट किया गया था. मैंने इसे बैठकर देखा और अपने काम में की गई गलतियों को पहचाना. मैं देखना चाहता था कि जिन गलतियों को मैंने देखा क्या मेरे साथ बैठे लोगों ने भी देखा? ...और जब आप पाते हैं कि उन्होंने भी नहीं पहचाना तो मोमेंटरी हैप्पीनेस मिलती है.’ उन्होंने कहा कि गलती बरकरार है और मुझे डिस्टर्ब कर रही है, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता. 

अमिताभ ने चैलेंज किया है कि आपमें से कोई भी वह गलती नहीं ढूंढ़ पाएगा. पर क्या आप ट्राई करना चाहेंगे? यह डाइनिंग टेबल का सीन है जब रानी की सिस्टर अपनी इंगेजमेंट का अनाउंसमेंट करती है और अपनी बात कहने के लिए खड़ी होती है तब रानी का अपनी एल्डर सिस्टर को लिखा लेटर मैं पढक़र सुनाता हूं. इस सीन में मुझसे क्या गलती होती है? इसे ढूंढऩे के लिए आपको दोबारा फिल्म को देखना होगा. तो क्या आप रेडी हैं अमिताभ की मिस्टेक पकड़ने के लिए, अगर हां तो हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट करके बताइए.

Posted By: Kushal Mishra