मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन की इन दिनों एक तस्‍वीर काफी चर्चा का विषय बनी है। पंजाबी लुक में नजर आ रहे बिग बी का यह लुक किसी फिल्‍म के लिए है या विज्ञापन के लिए। इसकी पुष्‍टि खुद अमिताभ बच्‍चन ने की है। पढ़ें पूरी खबर...

ट्वीट करके पुष्टि की
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात की पुष्टि कर दी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके नए लुक का फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल यह लुक तो एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान तैयार किया गया।

बिग बी का सिख अवतार

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें बिग बी लंबी दाढ़ी के साथ नजर आए। अमिताभ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'मेरी नानी अमर कौर सोढ़ी और मेरे नाना खजान सिंह सोढ़ी आज मुझे अपनी सिख जड़ों की ओर लौटता देख बहुत खुश होंगे।'

NO sir .. this is from an Ad., I worked in today .. !! NOT thugs .. hehehe https://t.co/JTeoiTH309

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 13 April 2017


यह है विज्ञापन वाला किरदार
इसके बाद लोगों ने सीनियर बच्चन से सवाल करना शुरू कर दिए। कुछ ने कहा कि नई फिल्म के लिए यह नया लुक अच्छा है। तो फिर अमिताभ बच्चन को खुद बात साफ करना पड़ी। अमिताभ ने लिखा, 'नहीं सर। आज एक विज्ञापन के लिए मैंने शूटिंग की। यह उसी का एक लुक है। ठग्स का लुक ऐसा नहीं है।' आपको बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करेंगे, जिन्होंने 'धूम' बनाई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari