सोशल साइट्स और सेलिब्रेटीज का आज के दौर में अब एक डीप रिलेशन हो गया है खासकर बॉलीवुड सेलेब्‍स का लेकिन कई बार सोशल साइट्स पर एक्‍टिव रहना मंहगा भी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्‍चन के साथ. इस दौरान अमिताभ बच्‍चन की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक कविता के एवज में उन्‍हें 1 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस मिला है.


15 दिन का समय दिया गयाअमिताभ बच्चन को ट्वीटर पर विकास दुबे की ओर से पोस्ट की कविता को शेयर करना परेशानी का सबब बन गया. हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने इस नोटिस में अमिताभ बच्चन से 1 करोड़ रुपये की मांग की है. इतना ही नहीं इस लीगल नोटिस के जवाब के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को करीब 15 दिन का समय दिया गया है. इस मामले में जगबीर राठी का कहना है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को पहले ई-मेल, फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी, लेकिन इन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने अमिताभ को कानूनी नोटिस भेजा है.'कोर्ट में कुत्ता' नाम की कविता
गौरतलब है कि राठी ने 2006 में 'माटी का चूल्हा' किताब में 'कोर्ट में कुत्ता' नाम से एक कविता लिखी थी. ऐसे में कविता 'कोर्ट का कुत्ता' को किसी विकास दुबे ने ट्विटर पर पोस्ट किया. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी ने उसे ट्विटर और एफबी पर दुबे के नाम से शेयर करा लिया. सिर्फ शेयर ही नहीं अमिताभ ने इसके साथ यह भी लिख दिया कि यह कविता मेरे एक फालोअर्स विकास दुबे की है जो काफी मार्मिक कथा है. ऐसे में जब इस बात की जानकारी जब डायरेक्टर जगबीर राठी को हुई तो वह शॉक्ड हो गए. जिसके बाद उन्होंने अमिताभ और विकास दुबे से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra