अमिताभ बच्चन के 'गुलाबो सिताबो' के किरदार को एक फैन ने अपने पैरों से पेंटिंग बनाकर उकेरा है। अमिताभ ने उस पेंटिंग की एक पिक्चर शेयर कर उसकी तारीफ की है।


नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर किसी न किसी पोस्ट की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। इस बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन शनिवार को 'गुलाबो सिताबो' के उनके अवतार मिर्जा को चित्रित करने वाले युवा कलाकार की तारीफ के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन आयुष की बनाई पेंटिग की पिक्चर शेयर करते हुए मेंशन किया कि ये आयुष हैं.. दिव्यांग.. अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग करते हैं..मुझे घर पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..उन्हें और उनकी प्रतिभा को आशीर्वाद देता हूं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को जारी की गई


अमिताभ बच्चन को वर्तमान में शूजीत सिरकार की कॉमेडी 'गुलाबो सीताबो' में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा जा रहा है। फिल्म ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को जारी की गई थी। जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित 'गुलाबो सिताबो "में अमिताभ मिर्जा की भूमिका में हैं, जो लखनऊ में एक पुरानी जीर्ण 'हवेली' के मकान मालिक हैं, जिसका नाम फातिमा महल है। जबकि आयुष्मान खुराना जिनका नाम बांके है, वह उनके किरायेदार हैं। इन दोनों की स्थिति टाॅम एंड जेरी जैसी है।

मिर्जा कैरेक्टर को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ी अमिताभ ने बुजुर्ग का किरदार पहले भी कई बार पर्दे पर निभाया मगर गुलाबो-सिताबो में उन्हें मिर्जा कैरेक्टर को लेकर जो मेहनत करनी पड़ी, उसे बिग बी कभी नहीं भूलेंगे।अमिताभ ने शूजित की इस फिल्म पर काम करते समय सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए बताया था कि 'गुलाबो-सिताबो" करना आसान नहीं था। वहां प्रोस्थेटिक मेकअप दिनचर्या में शामिल था, मुझे रोजाना चार से पांच घंटे तक उस मेकअप के साथ रहना पड़ता था। काफी बेचैनी होती थी क्योंकि शूटिंग मई की गर्मियों में हुई थी।

Posted By: Shweta Mishra