अभिनेता अमिताभ बच्च्न और निर्देशक राम गोपाल वर्मा की दोस्ती की एक और मिसाल सामने आई है.

अमिताभ बच्चन ने रामू की उनकी नई फ़िल्म के ऊपर की गईं कुछ टिप्पणियों का बचाव किया है। दरअसल राम गोपाल वर्मा ने 'बुढ्ढा होगा तेरा बाप' देखने के बाद एक बेवसाइट पर कुछ टिप्पणियां कीं जिसमें कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।

लेकिन इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, "उन्होंने प्यार से ही लिखा है। हमारे उनसे बहुत अच्छे संबंध हैं और वो बुरा नहीं कहेंगे हमारे लिए."

अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम किया है जैसे 'सरकार', 'निशब्द', 'रामगोपाल वर्मा की आग' और 'रण'। अमिताभ बच्च्न ने अपनी नई फ़िल्म 'बुढ्ढा होगा तेरा बाप' की शुरुआती सफलता के लिए की गई एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।

इसी दौरान अमिताभ ने अभिषेक और एश्वर्या की होने वाली संतान के बारे में भी बात की।


उन्होंने कहा, "ज़ाहिर है जब परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो ख़ुशी होती ही है और मुझे ख़ुशी इस बात की भी है कि लोगों ने इतनी बड़ी तादाद में हमें बधाईयां दी हैं."

बॉलीवुड फ़िल्मों और गानों में अश्लील भाषा के प्रयोग के बारे में अमिताभ ने कहा कि ये सबको अधिकार है कि वो अपने आपको किस तरह व्यक्त करे। हालांकि वो ख़ुद इस तरह की भाषा का प्रयोग करने में सहज नहीं हैं।

अमिताभ ने अपनी फ़िल्म की सफलता के बारे में कहा, "पिछले 42 सालों से मुझे जनता का जो प्यार और स्नेह मिल रहा है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं."

"कई प्रशंसक बहुत अजीबोग़रीब चीज़ें करते हैं जैसे अपने रक्त से पत्र लिखते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता कि कोई इस तरह से स्नेह और प्यार दिखाए लेकिन आप उनकी भावनाओं के लिए क्या कह सकते हैं."

अमिताभ ने ये भी कहा कि वो बॉलीवुड की सभी फ़िल्मों की सफलता की कामना करते हैं क्योंकि जब फ़िल्में चलती हैं तो ये पूरी इंडस्ट्री के लिए फ़ायदेमंद होता है।

 

Posted By: Inextlive