बॉलीवुड के बिग बी ने संगीत की ताकत को लोगों के सामने बयां किया। इस बाबत उन्‍होंने अपने ब्‍लॉक के माध्‍यम से खुद से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि बीते दिनों जब वह अस्‍पताल में आईसीयू में भर्ती थे उस समय उन्‍होंने संगीत की ताकत का अहसास किया।

ऐसी है जानकारी
बिग बी ने बताया कि वास्तव में संगीत एक अच्छे दर्दनाशक का काम करता है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन थियेटर में भी इसका बखूबी इस्तेमाल किया। वह उस समय भी संगीत को सुनते रहते हैं। 73 वर्षीय अमिताभ बच्चन बताते हैं कि संगीत उनकी रक्षा करता है, उम्मीद देता है और साथ ही प्रोत्साहित भी करता है।
ऑपरेशन के दौरान कानों में था हेडफोन
अस्पताल में बीते दिनों के बारे में उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि कई दिन और कई रातें उन्होंने आईसीयू और अस्पताल के बिस्तरों पर गुजारे हैं। हर उस दिन पर संगीत ने हमेशा उनकी रक्षा की है और यह उन्हें प्रोत्साहित करता रहा है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि उनके पेट की दो बार सर्जरी हुई है और वह अपने कानों में हेड फोन लगा कर संगीत सुनते रहे।
करते हैं इनका धन्यवाद
आज भी जब बिग बी अस्पताल में गुजारे अपने उन चंद नाजुक दिनों को याद करते हैं तो कहते हैं कि यह उनका पुर्नजन्म ही है। यह सब उनके चाहने वालों और ऊपरवाले के आशीर्वाद के कारण है। इसके लिए उन्होंने संगीत के साथ-साथ अपने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma