अमिताभ बच्चन को एक फर्जी खबर शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया है। बता दें कि तीसरी बार बच्चन ने ट्विटर पर फर्जी खबर शेयर की है।

मुंबई (पीटीआई)मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्विटर पर एक पोस्ट को रिट्वीट करके फर्जी खबर साझा करने के लिए आलोचना की गई है। दरअसल, उन्होंने रविवार को ए कट्वीट में दुनिया के नक्शे पर भारत गलत तस्वीर दिखा दी। दरअसल, पिछले शुक्रवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्तियां, दीया और मोबाइल फोन की लाइट जलाने की अपील की थी ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई जा सके। 77 वर्षीय बच्चन ने एक ट्वीट को शेयर करते हुए बताया कि कैसे # 9pm9mints कैंपेन के लिए पूरे देश को 'दीपों और मोमबत्तियों' से सजाया गया है।

तीसरी बार ट्रोल हुए बच्चन

अभिनेता ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'दुनिया हमें देख रही है .. हम एक हैं।' बता दें कि बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव और फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं। अकेले ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 41.1 मिलियन की है। सोशल मीडिया एक यूजर ने ट्वीट को फर्जी बताते हुए कहा, 'और #KingOfFakeNews एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड की सराहना कर रहे हैं। @TwitterIndia से अनुरोध है कि उनके अकाउंट को सस्पेंड करें और हमें दैनिक शर्मिंदगी से बचाएं।' बता दें कि यह तीसरी बार है कि अभिनेता ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना साझा की है। इससे पहले 23 मार्च को, बच्चन को उनके एक ट्वीट के लिए ट्रोल किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि जनता कर्फ्यू के दिन ताली बजाने और थाली पीटने से एक कंपन होगा, जिससे कोरोना वायरस की पोटेंसी कम होगी या नष्ट हो जाएगी।

The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020कंपन से नहीं नष्ट होगा कोरोना

यहां तक कि प्रेस सूचना ब्यूरो ने वायरल फर्जी दावे का भंडाफोड़ करते हुए लिखा, 'नहीं! एक साथ ताली बजाने से उत्पन्न कंपन कोरोना वायरस संक्रमण को नष्ट नहीं करेगा।' इसके चार दिनों के बाद, बच्चन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने चीनी विशेषज्ञों का हवाला देते हुए दावा किया कि कोरोना वायरस मक्खियों से फैलता है, इस दावे को बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गलत साबित कर दिया।

Posted By: Mukul Kumar