अमिताभ बच्चन के बचपन से लेकर अब तक के सभी किस्से काफी मजेदार होते हैं। लोग इनके बारे में जाने बिना रह नहीं सकते। अब अमिताभ ने खुद अपनी ही जुबानी बताया है कि महज 2 साल की उम्र में वो रेलवे स्टेशन पर खो गए थे और फिर क्या हुआ खुद ही जानें पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी...


कानपुर। अमिताभ बच्चन कभी अपने रिएलिटी शो के मंच से तो कभी किसी खास मौके पर अकसर ही अपने बचपन की यादें ताजा करते रहते हैं। अमिताभ ने इस बार फिर अपने बचपन की कुछ यादें फैंस से साझा की हैं। अमिताभ ने बताया कि जब वो 2 साल के थे तब वो मां-बाबू जी के साथ नाना जी के घर से लौट रहे थे। स्टेशन पर पहुंच कर एक और बाबू जी उन्हें संभाल रहे थे तो दूसरी ओर उनकी मां टिकट घर की लाइन में टिकट लेने लगीं। इसी बीच मौका देख कर शरारती अमिताभ पिता से हाथ छुडा़ कर रेलवे ब्रिज पर जा कर खडे़ हो गए और वहां से गुजरती ट्रेनों को चाव से देखने लगे। जैसै-तैसे उनके माता-पिता ने उन्हें ढूंढ़ ही लिया। }
ये काम करके बिग बी यूपी के 800 से अधिक किसानों की जान बचाएंगे, जानें पूरा मामला
जानें 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के राज, ये हैं आमिर-अमिताभ के अलावा फिल्म के दो प्रमुख हीरो

 

Posted By: Vandana Sharma