बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 48 साल पूरे हो गए। इस मौके पर बिग बी ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे।

मुंबई (पीटीआई)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया की आज शादी की 48वीं सालगिरह है। दोनों ने 3 जून 1973 को शादी के सात फेरे लिए। गुरुवार को अमिताभ ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर पत्नी जया को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे। तस्वीर में अमिताभ हाथ में सिंदूर लेकर जया की मांग भर रहे हैं। फोटोज सामने आने के बाद हर कोई बिग बी को 48वीं मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दे रहा।

अमिताभ ने फैंस को बोला धन्यवाद
78 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अपने शुभचिंतकों के प्यार से प्रभावित हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हमारी शादी की सालगिरह पर जया और मुझे शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद .. 3 जून, 1973 .. अब 48 साल !!" उन्होंने कहा, "आपकी शुभकामनाएं और आपके दयालु शब्द हमारे लिए सबसे ज्यादा भावुक और प्यार से भरे हुए हैं और हम वास्तव में उनकी सराहना करते हैं। बता दें अमिताभ और जया ने 'जंजीर', 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'सिलसिला' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है।

View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किया खूब दान
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अब तक कम से कम 15 करोड़ रुपये का दान किया है और जरूरत पड़ने पर अपने "पर्सनल फंड" से और योगदान करने में संकोच नहीं करेंगे। बता दें अमिताभ का दान को लेकर सोशल मीडिया पर ये ब्लाॅग तब आया, जब लोग उन्हें मदद न करने पर ट्रोल कर रहे थे। कहा जा रहा था कि अमिताभ ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कुछ भी योगदान नहीं दिया है जैसा कि अन्य सेलेब्स खूब पैसे दान करने में लगे है। इसके जवाब में बिग बी ने अपने ब्लाॅग में लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि वह अब तक क्या-क्या कर चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari