सेल्फ आइसोलेशन में अपने घर पर रह रहे बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों कुछ पुरानी यादें दोहरा रहे हैं। उनमें से कुछ को वो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को किसी भी फिल्म मैग्जीन के लिए अपने पहले फोटोशूट को याद करते हुए एक थ्रोबैक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बॉलीवुड के मेगा स्टार कहे जाने वाले बच्चन ने ट्विटर इस तस्वीर को साझा करते हुए फैंस को जानकारी दी कि इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में वे कैसे दिखते थे और ये उनके फर्स्ट मैग्जीन फोटोशूट की तस्वीर है।

T 3501 - My very first photo shoot for a film mag., - 'Star & Style' .. prodded & goaded to a very shy reticent and reluctant me , by famed most feared journalist of the times , Devyani Chaubal ; obviously there was no 'star' or 'style' in the project but Devyani thought so .. pic.twitter.com/2eCv1sxyY4

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020पहला मैग्जीन फोटोशूट

अपनी इस थ्रोबैक पिक्चर में वह हरे रंग के कढ़ाई वाला कुर्ता पहने कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, कि एक फिल्म पत्रिका के लिए मेरा पहला फोटोशूट, मैग्जीन को नाम स्टार एंड स्टाइल था। अमिताभ का कहना है कि वो उस समय काफी शर्मीले और चुपचाप अलग थलग रहने वाले शख्स थे। इस तस्वीर के बारे में उनका कहना है कि इसमें उन्हें कोई स्टार या उसका स्टाइल नजर नहीं और रहा है पर उस समय की जर्नलिस्ट देवयानी चौबल को ऐसा लगा था। ए

क्वॉरंटीन में हैं बच्चन

बहरहाल इस समय बॉलीवुड को ये महानायक कोरोनोवायरस के कहर के बीच सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं। वह कई पब्लिक सर्विस एनाउंसमेंटस से भी जुड़े हुए हैं और COVID-19 के बारे में तब से ही इन्फार्मेशन स्प्रेड करने में लगे हुए हैं जब से भारत ने बेहद इंफेक्शेस और खतरनाक कोरोनावायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,463 नए पॉजिटिव COVID-19 केसेज के साथ सबसे तेज वृद्धि दर्ज हुई और मंगलवार को भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 10,815 तक पहुंच गई है। इसमें से 1,189 ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गए, एक व्यक्ति माइग्रेट हुआ और 353 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय देश में 9,279 एक्टिव COVID-19 मामले हैं।

Posted By: Molly Seth