मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की तबियत अब बेहतर है। इन दोनों फिल्मी कलाकारों को कोरोना पाॅजिटिव होने पर अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोनों सितारों को अभी सात दिन और अस्पताल में रहना होगा।

मुंबई (पीटीआई)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन, जिन्हें कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब इलाज के बाद उनकी तबियत बेहतर है। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को दी। 77 वर्षीय अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक ने 11 जुलाई को ट्विटर पर बताया था कि, वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। अस्पताल के अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई को बताया, "दोनों की हालत स्थिर हैं और इलाज जारी है। उन्हें कम से कम सात दिनों तक अस्पताल में रहना होगा।"
ऐश्वर्या-आराध्या का घर पर इलाज
पिता-पुत्र की जोड़ी के अलावा, अमिताभ की बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन भी COVID -19 टेस्ट में पाॅजिटिव पाई गई हैं। हालांकि इन दोनों को घर पर ही क्वारंटीन में रखा गया है। अभिषेक ने रविवार को खुद टि्वटर पर इस बात की जानाकरी दी थी। इसके अलावा अमिताभ ने सोमवार रात को अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को प्यार का संदेश देने के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, "आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की भारी बारिश ने स्नेह बंधन के सभी बांध तोड़ दिए हैं। मैं बहुत प्यार से भर गया हूं। व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं।'

T 3593 -
प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं 🙏

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2020
अमिताभ के बंगले में काम करने वालों का भी हुआ टेस्ट
अमिताभ की फैमिली के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनके बंगलों में काम करने वाले 26 स्टाफ सदस्यों का भी COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया। सोमवार को, विश्वास पश्चिम, सहायक नगर आयुक्त, के वेस्ट वार्ड, ने कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों ने वायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कहा कि रविवार को 1,174 नए COVID-19 मामले दर्ज किए जाने के साथ, मुंबई का केस काउंट 93,894 हो गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari