बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिग बी के अस्पताल में एडमिट होने से पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहा है। फिल्म जगत से लेकर खेल जगत तक के सितारों ने महानायक के लिए ट्वीट किया।

कानपुर। शनिवार रात अमिताभ बच्चन ने जैसे ही ट्वीट करके बताया कि वह कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। हर कोई यह खबर सुन परेशान हो गया। 77 साल के अमिताभ की उम्र भी ज्यादा है ऐसे में सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे। सोशल मीडिया पर पूरा देश दुआएं मांग रहा है। अक्षय कुमार से लेकर सचिन तेंदुलकर तक तमाम दिग्गजों ने अपने चहेते कलाकार के स्वस्थ होने की दुआ मांगी।

Praying for your speedy recovery Sir. Love and prayers 🙏🏻

— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 12, 2020
एक्टर अक्षय कुमार लिखते हैं, 'आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं सर, बहुत सारा प्यार और दुआ।' यही नहीं अक्षय ने जूनियार बच्चन के भी शीघ्र ठीक होने की कामना की।'

Take care Amit ji.
Praying for your good health and quick recovery. 🙏🏼 https://t.co/KRwPQ9RQZT

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी लिखा, 'टेक केयर अमित जी। आप जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटे।'

आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।🙏🙏 https://t.co/i6hSmMY2gy

— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2020
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।'

Sir, we wish you a speedy recovery. The power of a billion prayers is with you. https://t.co/vxlSowqvnh

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। केजरीवाल लिखते हैं, 'सर आप बहुत जल्द ठीक हों। करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ हैं।'

Sending you , prayers love hugs and wishes for a speedy recovery! ♥️♥️♥️♥️♥️♥️ https://t.co/7G3BWAtCRp

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 11, 2020


एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी टि्वटर पर लिखा, 'आपको मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार और दुआएं। आप बहुत जल्द ठीक होंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari