अपने बहुप्रतिक्षित टेलीविजन कार्यक्रम 'युद्ध'में मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन बिना मेकअप के नजर आएंगे. इस सीरियल में उन्‍होंने किसी भी एपिसोड के लिए मेकअप नहीं किया है. आपको बता दें यह सीरियल जुलाई में एक एंटरटेनमेट टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है.


अमिताभ का डेब्यू टीवी सीरियल  इस सीरियल में 71 साल के अमिताभ बच्चन एक रियल स्टेट कारोबारी युद्धिष्ठिर सिकरवर की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीरियल के क्रिएटिव डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं. 'युद्ध' सीरियल अमिताभ बच्चन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति के बाद यह उनका पहला टीवी सीरियल होगा. अमिताभ बच्चन केबीसी के जरिये टीवी के छोटे पर्दे पर छाये रहे हैं. हालांकि केबीसी एक रियल्टी शो था लेकिन यह एक ड्रामा शो है और ऐसे में उनका प्रभाव दर्शकों पर कितना पड़ता है यह तो वक्त ही बताएगा.बिना मेकअप के ज्यादा प्रभावित  
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए अनुराग ने जानबूझकर कलाकारों का मेकअप नहीं कराने का डिसीजन लिया. उनके इस डिसीजन को सभी कलाकारों ने स्वागत किया. बिग बी ने अपने बयान मे कहा,'सीन में वास्तविकता लाने के लिए ही निर्देशक की तरफ से ऐसा निर्णय लिया गया था. इसलिए एक्टर्स के लिए भी वास्तविकता दिखना जरूरी था. जिस तरह से सीन्स को दिखाया जाना था, उसके लिए किसी एक्स्ट्रा एफर्टस की जरूरत नहीं थी. सीन के मुताबिक यदि हमारे चेहरे में ऐसी कोई कमी थी,तो उसे छुपाने की जरूरत नहीं थी. इसका प्रभाव सीरियल में भी नजर आता है.'

Posted By: Satyendra Kumar Singh