बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन को भी सहन पड़ा ऐसा ये सुनकर कोई भी सक्‍ते में आ जाए। अब आप भी उत्‍सुक्‍ता के साथ जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्‍यों और कैसे। दरअसल अपनी अगली फिल्‍म 'वजीर' के लिए बिग बी निभा रहे हैं एक हैंडीकैप की भूमिका।

ऐसा कहते हैं बिग बी
इसको लेकर बिग बी का कहना है कि शारीरिक रूप से ये किरदार उनके लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। वैसे उनका कहना है कि हर भूमिका चुनौतीपूर्ण है, लेकिन शायद शारीरिक रूप से अक्षम की भूमिका जरा ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको खुद को व्यक्त करने के लिए सिर्फ एक व्हील चेयर है, दो पांव नहीं। इसको लेकर एक राज से पर्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम ने विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया है।
विजुअल इफेक्ट्स के लिए किया ऐसा
इस बारे में आगे उन्होंने कहा कि वैसे विजुअल इफेक्ट्स के बारे में उनको ज्यादा समझ नहीं है। टीम ने उनको काले मोजे पहनने को बोले और उनके पैरों को बांध दिया गया। उस समय उनको नहीं लगा कि ऐसा करना दुखदायक होगा। बल्िक उनका मानना है कि ऐसा करने से काम में और भी ज्यादा निखार आता है।
नए पीढ़ी के कलाकारों से सीखा ये
यहां उन्होंने नए कलाकारों के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभवों पर से भी पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शशि कपूर, धमेंद्र और विनोद खन्ना सरीखे कलाकारों के साथ काम किया है। इसके बावजूद नई पीढ़ी के लोगों के साथ काम करने का उनका तजुर्बा ही कुछ अलग रहा। वह कहते हैं कि उनके साथ काम करके उनको भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma