अपने ऑन स्‍क्रीन भाई शशि कपूर को दादा साहब फाल्‍के अवार्ड से सम्‍मानित किए जाने के मौके पर दिखाए जाने के लिए अमिताभ बच्‍चन ने एक स्‍पेशल वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है.

अगले महीने की 3 तारीख को नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में शशि कपूर को फिल्मों में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर 77 साल के हो चुके शशि कपूर खुद नहीं पहुंच पायेंगे क्योंकी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.  कई फिल्मों जैसे 'दीवार', 'शान' और 'सिलसिला' वगैरह में उनके भाई का रोल कर चुके सदी के महानायक रह चुके अमिताभ बच्चन शशि को मिलने वाले इस सम्मान से बेहद खुश हैं. इस मौके पर दिखाये जाने के लिए बच्चन ने एक स्पेशल वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया है.    
अमिताभ ने ये जानकारी अपने ब्लॉग में दी है कि उन्होंने शशि कपूर के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड किया है जो नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में शशि को दादा साहब फाल्के सम्मान देने की घोषणा के साथ दिखाया जाएगा. अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा है कि उन्हें पता चला है कि शशि को ये सम्मान दिया जा रहा है तो उन्हें लग रहा है कि हम सब सम्मानित हो रहे हैं. बच्चन के अनुसार उन्होंने शशि के साथ के साथ इतना काम किया है कि सब याद रखना बेहद मुश्किल है. और उसे चंद शब्दों में बांधना और भी मुश्किल है.

जब शशि के बेटे ने उनसे ये संदेश्ा रिकॉर्ड करने के लिए कहा तो अमिताभ बेहद भावुक हो गए. उन्होंने ब्लॉग में जिक्र किया कि वे और शशि एक स्पेशल बांड शेयर करते रहे हैं. उनके लिए वे दोस्त और भाई रहे हैं. फिल्म 'अजूबा' में अमिताभ ने शशि के र्निदेशन में भी काम किया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth