लुधियाना के दोरहा बाईपास क्षेत्र में अमोनिया गैस से भरा टैंकर लीक होने से अब तक छह लोगों मौत के शिकार हो गए हैं। हादसे में घायल होने वालों की संख्‍या 100 से ज्‍यादा हो चुकी है।


आज सुबह हुआ हादसालुधियाना से 25 किलोमीटर दूर दोरहा बाईपास पर आज सुबह अमोनिया गैस टैंकर के फ्लाईओवर से टकराने के बाद गैस लीक होने से अब तक 6 लोगों के मारे जाने का पता चला है। यह हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब गैस टैंकर दोहरा बाईपास से होकर गुजर रहा था तभी टैंकर फ्लाईओवर से जा टकराया। टक्कर लगते ही अमोनिया गैस लीक होना शुरु हो गई और वहां मौजूद 6 लोग जहरीली गैस में सांस लेने की वजह मौत के शिकार हो गए। हादसे में मरने वालों की लाशें लुधियाना स्थित अस्पताल लाई गई हैं।100 से ज्यादा प्रभावित
दोरहा थाना कके एसएचओ रजनीश सूद ने कहा कि इस हादसे में जहरीली गैस में सांस लेने की वजह से अब तक 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से प्रभावित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इस क्षेत्र के आसपास के गांवों को खाली कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा था और फ्लाईओवर से टकराने की वजह से यह हादसा हो गया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra