अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के चेयरमैन यौन उत्पीड़न मामले में दूसरी बार निलंबित हुए इससे पहले वो अमेरिकी स्टूडेंट के साथ यौन दु‌र्व्यवहार के मामले में भी निलंबित चुके हैं.


थाने में रिपोर्ट दर्जअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एलएलएम प्रथम वर्ष की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में विधि विभाग के चेयरमैन प्रो. मोहम्मद शब्बीर को निलंबित कर दिया गया है. एएमयू इंतजामिया ने मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइंस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. यौन उत्पीड़न में प्रोफेसर को दूसरी बार निलंबित किया गया है. इससे पहले वह अमेरिकी छात्रा से यौन दु‌र्व्यवहार के मामले में निलंबित हुए थे लेकिन कुलपति ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कुछ दिन बाद बहाल कर दिया था.बहाने से चेंबर में बुलाया


पुलिस के अनुसार प्रो. शब्बीर ने दो दिसंबर को छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया था. कश्मीर निवासी एलएलएम प्रथम वर्ष की छात्रा के प्रोजेक्ट पेपर की प्रो. शब्बीर ने तारीफ की और उसे जनरल में छपवाने का वादा किया. साथ ही पेपर में कुछ खामियां बताकर सुधार के बहाने उसे अपने चेंबर में आने को कहा. अगले दिन प्रोफेसर ने गार्ड आदिल के जरिये छात्रा को करीब तीन बजे अपने चेंबर में बुलाया. चैंबर में ही प्रो. शब्बीर ने प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए उसका यौन उत्पीड़न किया.डीन ने दिया पिड़िता का साथ

बुधवार को ही छात्रा ने विधि संकाय के डीन इकबाल अली खां से मामले की शिकायत की. डीन ने तत्काल इंतजामिया को इस मामले से अवगत कराया. विदेश प्रवास पर गए कुलपति जमीरउद्दीन शाह को भी जानकारी दी गई. एएमयू के रजिस्ट्रार शाहरुख शमशाद ने बताया कि बुधवार देर रात वीमेंस सेल की बैठक बुलाई गई और छात्रा का बयान दर्ज किया गया. वीमेंस सेल की संस्तुति पर कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद खालिद आजम ने प्रो. शब्बीर को निलंबित कर दिया.Hindi news National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma