अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। अमूल ने इससे पहले अगस्त के महीने में ही दूध की कीमतों में इजाफा किया था।


नई दिल्ली (एएनआई)। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 'अमूल' दूध की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा किया है। जीसीएमएमएफ ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। अमूल के फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने नए रेट कार्ड की जानकारी दी। इस बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।अगस्त में भी बढ़ाए थे दूध के दाम
इससे पहले 16 अगस्त को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की। अमूल ने बयान में कहा था यह मूल्य वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है। पाॅपुलर दूध ब्रांड अमूल और मदर डेयरी दोनों ने पिछली बार खरीद लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए बीते अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं इससे पहले मार्च में कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।

Posted By: Shweta Mishra