पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल जीतने के बाद कराची किंग्स के सभी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी मालिक ने एक-एक फ्लैट दिया है। पाकिस्तान की मीडिया ने इस बात की पुष्टि की।

कराची (आईएएनएस)। कराची किंग्स के खिलाड़ी, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का पांचवां सीजन जीता है। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी मालिक द्वारा एक फ्लैट से सम्मानित किया गया है। मंगलवार शाम को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस बात की जानकारी दी। किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर नेशनल स्टेडियम में अपना पहला पीएसएल खिताब जीता। किंग्स ने बाबर आजम के नाबाद 49 गेंदों में 63 रनों की बदौलत जीत हासिल की थी।

खिलाड़ी को मिला एक-एक फ्लैट
इसी के साथ, किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपने रियल एस्टेट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट भेंट किया। पाकिस्तान के एक पत्रकार उमर आर कुरैशी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, "कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने पीएसएल विजेता कराची किंग्स टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक अपार्टमेंट दिया।' आपको बता दें खिलाड़ियों को तोहफे में घर देना नया नहीं है। इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 2003 विश्व कप में उप-विजेता बनने के बाद एक-एक फ्लैट दिया गया था।

टीम की जीत की ये है वजह
कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने फ्रैंचाइजी की खिताब जीत में दिवंगत डीन जोन्स के योगदान की सराहना की थी। जिनकी मुंबई में अचानक डेथ हो गई थी। सितंबर में, जोंस को किंग्स के कोच के रूप में मार्च में पांचवें PSL सीजन के लिए कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि बाद में कोविड -19 महामारी के कारण प्लेऑफ चरण से तुरंत पहले छोड़ दिया गया था। वसीम कहते हैं, "डीन जोन्स, निश्चित रूप से श्रेय प्राप्त करते हैं क्योंकि उन्होंने हमें जो सिखाया, वह बहुत कम लोगों को सिखाया।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari