Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर थर्सडे की मार्निंग उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गयीं. तत्काल ट्रेंस को रोक देने से बड़ा हादसा टल गया.

ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने
 टाटानगर रेलवे स्टेशन पर थर्सडे की मार्निंग उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गयीं। तत्काल ट्रेंस को रोक देने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस घटना के बाद से रेलवे के अलर्टनेस व सेफ्टी पर एक क्वेश्चन मार्क तो लग ही गया है। घटना के बाद रेलवे ने एक जांच टीम का गठन किया गया है। टीम ड्यूटी पर तैनात यार्ड मास्टर के साथ ही ड्राइवर व गार्ड से भी पूछताछ करेगी।

Signal मिलने में हुई गड़बड़ी
थर्सडे की मार्निंग लगभग 9 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन 5 नंबर प्लेटफार्म से टाटा-खडग़पुर पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। इन्फॉर्मेशन के  मुताबिक पैसेंजर ट्रेन को 3 मिनट पहले ही सिग्नल दे दिया गया था। इस बीच ट्रेन के नहीं खुलने के कारण यार्ड मास्टर ने गुड्स ट्रेन को थ्रू सिग्नल दे दिया। सिग्नल मिलते ही गुड्स ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन बढ़ा दी। इस बीच 3 मिनट बाद अपने तय समय पर पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने भी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया।

ब्रेक लगने से टला हादसा
पैसेंजर ट्रेन का ज्वाइंट सेट नहीं होने के कारण ट्रेन का इंजन जैसे ही ज्वाइंट पर पहुंचा, ज्वाइंट बस्र्ट हो गया और ट्रेन फंस गई। दूसरी ओर सिग्नल मिलने के बाद गुड्स ट्रेन अपनी स्पीड में आ रही थी। उसी ट्रैक पर सामने पैसेंजर ट्रेन को देख गुड्स ट्रेन के ड्राइवर ने लोको क्रॉसिंग के पास ही तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
करीब एक घंटे बाद पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को चेंज किया गया। इसके बाद ज्वाइंट की क्लीपिंग कर टाटा-खडग़पुर पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिचालन डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

कई express trains हुईं late
घटना की जानकारी मिलते ही पैसेंजर्स सहम गए। कई पैसेंजर्स ने अपनी जर्नी तक कैंसिल कर दी। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद नया ज्वाइंट लगाया गया। इस बीच अप लाइन पर आ रही कई ट्रेंस को जहां-तहां रोक दिया गया। इस घटना के बाद लगभग 2 घंटे लेट से खडग़पुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन पहुंची। इसके बाद उत्कल एक्सप्रेस, जनशताŽदी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर पहुंची।

कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
इस पूरे मामले को लेकर रेलवे का कोई भी ऑफिसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। टाटानगर रेलवे के स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह ने कहा कि वे कुछ भी बोलने के लिए ऑथराइज नहीं है। जब एडीआरएम बी पांडे से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया वे यहां नहीं है। इसके बाद चक्रधरपुर रेल डिविजन के सीनियर डीसीएम एके हलदर को कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।

Posted By: Inextlive