भारत के चेस चैंपियन विश्‍वनाथन आनंद ने एक बार फ‍िर से भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जानकारी के अनुसार पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अभी तक तो अपनी जीत को कायम रखा है। उन्‍होंने टूर्नामेंट के चौथे दौर में जीत हासिल कर ली है। यहां यह बताना बेहद जरूरी होगा कि इस बार भारत के इस चैम्‍प ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को मात दी है। उन्‍होंने कार्लसन को चौथे दौर में शिकस्‍त दी।


कुछ ऐसी है जानकारी अपनी इस जीत के साथ आनंद अब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। खेल पर गौर करें तो पहले तीन दौर में बाजी ड्रॉ खेलने के बाद आनंद ने कार्लसन को 47 चाल में खेल के सभी डिपार्टमेंट्स में हरा दिया। इससे उनके संभावित 4 में से 2.5 प्वाइंट्स बन गए। 2010 दिसंबर के बाद क्लासिकल फ़ॉमेर्ट के किसी टूर्नामेंट में ये आनंद की कार्लसन पर पहली जीत बताई जाती है, जो भारत के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। ऐसी है इनामी राशि


इसके अलावा मैच के दौरान बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को हराया। उन्होंने लेवोन को हराकर चार दौर में यह तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ अब टोपालोव 3.5 प्वाइंट्स के साथ अब सबसे आगे दौड़ रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड चेस टूर का हिस्सा बने इस चेस टूर्मामेंट की इनामी राशि क़रीब 3,05,000 डॉलर है। आज खेला जाएगा पांचवे दौर का मुकाबला

चेस के इसी टूर्नामेंट के अंतर्गत कुल मिलाकर हिकारू नाकानमुरा 3 अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं भारत के विश्वनाथन आनंद और नीदरलैंड्स के अनीष गिरी 2.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। शनिवार को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में पूरी तरह से आराम का दिन रहा है। इसके बाद अब पांचवें दौर का मुकाबला आज ही यानी रविवार के शुरू होगा। अभी इस टूर्नामेंट के दौरान पांच दौर का खेल खेला जाना बाकी है। उसके बाद ही अंतिम विजेता का फैसला होगा।Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma