मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल यूपी की महिला राज्यपाल बन गयीं। सोमवार को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल यूपी की महिला राज्यपाल बन गयीं। सोमवार को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मनोनीत राज्यपाल को शपथ दिलायी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, मेयर संयुक्ता भाटिया, तमाम विधायक, सेना के अधिकारी और कई विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आनंदी बेन पटेल का अमौसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उनके आगमन पर यूपी पुलिस ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया।नई परंपरा का आगाज


राजभवन के गांधी सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नई परंपरा का आगाज भी हुआ। राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की तर्ज पर मंच पर तीन कुर्सियों में बीच की कुर्सी पर राम नाईक बैठ गये जबकि बगल की एक कुर्सी पर आनंदी बेन पटेल और दूसरी कुर्सी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर बैठे। मुख्य न्यायाधीश द्वारा आनंदी बेन पटेल को राच्यपाल पद की शपथ ग्रहण कराने के बाद राम नाईक अपनी कुर्सी से उठकर किनारे आ गये और बीच वाली कुर्सी पर नवनियुक्त राच्यपाल आनंदी बेन पटेल आसीन हो गयीं। शपथ लेने के बाद राच्यपाल आनंदी बेन पटेल और पूर्व राच्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री राजभवन के अन्नपूर्णा कक्ष में पहुंचे जहां मंत्रियों से उनका परिचय कराया गया। खास बात यह है कि पहली बार किसी राज्यपाल ने नवनियुक्त राज्यपाल के आने और उसके शपथ ग्रहण में शामिल होने तक राजभवन को नहीं छोड़ा।नाईक को दी गयी विदाईतत्पश्चात राम नाईक पौने तीन बजे मुंबई जाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये। उनको विदा करने अमौसी एयरपोर्ट बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, कई मंत्री, विधायक और अधिकारी पहुंचे। राम नाईक अपने गृह जनपद मुंबई के लिए रवाना हो गये जहां वे राजनीति की नई पारी शुरू करने जा रहे है। हाल ही में उन्होंने इसकी घोषणा की थी कि वे दोबारा भाजपा ज्वाइन कर सक्रिय राजनीति में उतरेंगे।राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर

शपथ लेने के बाद राच्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन के लॉन में सेना द्वारा दिये गये 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया। राच्यपाल को नाईक ने राच्यपाल का कार्यालय कक्ष दिखाया तथा उन्हें अपनी पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!!' की प्रतियां भी भेंट की। वहीं आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में 'मौलश्री' का पौधा रोपा। इस अवसर पर राच्यपाल के परिजन, अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, विशेष सचिव डॉ। अशोक चंद्र सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।बाल गृह का निरीक्षण कियाराच्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह (शिशु) का निरीक्षण किया। राच्यपाल ने बालगृह के बच्चों को फल एवं चाकलेट उपहार स्वरूप दिया। बालगृह में नवजात से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पालन।पोषण किया जाता है। राच्यपाल ने बालगृह के न्यायालय कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, शिक्षण कक्ष, दत्तक ग्रहण ईकाई कक्ष एवं दिव्यांग बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया तथा बारीकी से बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया तथा बच्चों ने उन्हें 'बच्चे मन के सच्चे' तथा 'एक कौआ प्यासा था' गीत गाकर भी सुनाया। राज्यपाल ने रसोई घर व भोजन कक्ष का निरीक्षण कर खाना बना रही महिलाओं से बच्चों को दिए जाने वाले खाने के बारे में और कुपोषित बच्चों के लिये डाइट चार्ट और चिकित्सकों की व्यवस्था के बारे में पूछा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari