RANCHI: राजधानी में लोगों को घरों तक पहुंचने के लिए रास्ते हैं। वहीं जगह की कमी होने पर लोग खुद रास्ते के लिए जमीन भी दे देते हैं। लेकिन कोकर के गितिलकोचा में करीब 40 लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं रास्ते के लिए छोड़ी गई जमीन पर भी कुछ लोगों ने कब्जा जमाकर बाउंड्री कर ली है। ऐसे में अब इन 40 लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं उन्हें जान का खतरा भी सता रहा है। ऐसे में उन्होंने मेयर से मदद की गुहार लगाई है। वहीं एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

जान को खतरे की जताई आशंका

कोकर के गितिलकोचा में रहने वाले लोगों ने पत्र में लिखा है कि वे लोग 30 साल से घर बनाकर रह रहे हैं। खाता नंबर 32, प्लाट नंबर 174 में नक्शा में 8 फीट का रास्ता भी दर्शाया गया है। वहीं हमलोगों ने भी रास्ते के लिए तीन फीट जमीन छोड़ी है। जिसपर प्लाट नंबर 173 के मालिक तीन भाइयों ने हमारे घर से सटाकर दीवार खड़ी कर दी है। वहीं हमारे द्वारा छोड़े गए तीन फीट रास्ते पर भी कब्जा जमा लिया है। अगर यह रास्ता भी हमें दे दिया जाए तो हम अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे। इनलोगों से हम सभी को खतरा है। अगर हमलोगों को कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।

Posted By: Inextlive