The 85th annual Academy Awards will be presented on Sunday February 24 2013 at the Dolby Theatre at Hollywood & Highland.


इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़ा अवॉर्ड शो का इंतजार अब खत्म हो गया है. इस वीक संडे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सुपरसंडे होगा. तारीख 24 फरवरी और दिन संडे जब ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंटेशन होगी. हर किसी को इंतजार है कि किसी फिल्म और किस स्टार के अलावा अलग-अलग कैटेगरी में किसे ऑस्कर मिलता है. 

चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्कर की रेस में कौन-कौन हैं?Who are in race?85वें ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर प्रीडिक्शंस का दौर जारी है हालांकि किस फिल्म और स्टार को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खिताब मिलेगा इसका खुलासा महज कुछ ही घंटे बाद हो जाएगा. आइए डालते हैं एक नजर कि इस रेस में कौन-कौन शामिल हैं...Best Movie1.Argo


ऑस्कर की दौड़ में बेन एफलेक की यह कनाडा कैपर पर बेस्ड फिल्म सबसे आगे हैं. इसे 85वें गै्रमी अवॉड्र्स में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एडेप्टेशन स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसे कुल सात नॉमिनेशंस मिले हैं. इसे 66वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म्स अवॉड्र्स में भी बेस्ट फिल्म, बेस्ट एडिटिंग और बेन एफलेक को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिल चुका है. गोल्डेन ग्लोब अवॉड्र्स में इसे पांच नॉमिनेशन मिले.2.Lincoln

स्टीव स्पिलबर्ग की यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है जो अब्राहम लिंकन पर बेस्ड है. फिल्म में लिंकन की लाइफ और साल 1865 में यूनाइटेड स्टेट्स कॉन्सिट्यूशन में 13 अमेंडमेंट्स करने के उनके एफट्र्स को हाइलाइट किया गया है. फिल्म को गोल्डेन ग्लोब अवॉड्र्स में बेस्ट मोशन पिक्चर, बेस्ड डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर जैसे 7 अवॉर्ड मिल चुके हैं वहीं यह फिल्म एकेडमी अवॉड्र्स में सबसे ज्यादा यानी 12 कैटेगरीज में भी नॉमिनेट हुई है.3.Django Unchainedक्वेंटिन टेरांटिनो की यह एपिक वेस्टर्न फिल्म अर्गो और लिंकन को टक्कर दे रही है. एकेडमी अवॉड्र्स में इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसे 5 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है. गोल्डेन ग्लोब अवॉड्र्स और बाफ्ता अवॉड्र्स में भी इस फिल्म ने पॉजिटिव रिजल्ट्स दिए. क्वेंटिन की अब तक यह सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. फिल्म में अमेरिका के 1781-1860 के दौर को पूरी ऑथेंटिसिटी के साथ दिखाया गया है.4.Zero Dark Thirtyकैथरीन विग्लो की यह फिल्म ओसामा बिन लादेन की कैप्चरिंग और उसे मारने की अमेरिकी ऑपरेशंस पर बेस्ड है. कैथरीन ने फिल्म में न सिर्फ फैक्ट्स का ध्यान रखा है बल्कि उन्होंने मॉडर्न फिल्ममेकिंग टेक्निक्स का भी यूज किया है. फिल्म को 85वें एकेडमी अवॉड्र्स में 5 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. Best Actor1.Daniel Day Levis for Lincoln

डेनियल ने इस फिल्म में अब तक की अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. अब तक स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म के लिए किसी एक्टर को ऑस्कर नहीं मिला है, पॉसिबिलिटी है अपने एक्टिंग के दम पर वह हिस्ट्री बदल दें.2.Denis Levant for Holy motorsडेनिस को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर लियस कैरेक्स ने यह अपनी पहली फीचर फिल्म बनाई थी. अपने किरदार ऑस्कर को बखूबी निभाने के लिए डेनिस को ग्रैमी के अलावा कुल 13 अवॉड्र्स में नॉमिनेट किया गया है.3.Jean Louis Trintignant for Armourयह फिल्म ओल्डएज कपल जॉर्ज और एन्ने पर बेस्ड है. फिल्म के जॉर्ज यानी जीन लूईस ने लव, केयर और इमोशन को इतनी रिएलिटी के साथ जिया है कि यह हमारे आस-पास की कहानी नजर आने लगती है.4.Joaquin Phoenix for The masterफिल्म मेंफ्रेडी किरदार के लिए फोनिक्स को अब तक बेस्ट एक्टर के तीन ग्रेमी अवॉड्र्स मिल चुके हैं. वल्र्ड वार 2 की वजह से साइकोलॉजिकली डिसॉर्डर फेस कर रहे पेशेंट का रोल फोनिक्स ने उम्दा ढंग से पर्दे पर उतारा है.Best Actress1.Emmaneuelle Riva for Armour85 साल की इमेनेयुले रिवा ने माइकल हेनेक की फिल्म ऑर्मर में एन्ने के कैरेक्टर में बिल्कुल ही फिट बैठी हैं. इस उम्र में भी वह अपने डायलॉग्स और बॉडी लैंग्वेज को बिल्कुल लाइवली प्रेजेंट करती हैं.
2.Jennifer Lawrence for Silver lining playbookऐसा कहा जाता है कि साल 2012 में जेनिफर लॉरेंस का रहा, हो सकता है वह इमेनेयुले रिवा को पीछे भी कर दें. सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक में वह एक विडो के कैरेक्टर में हैं. ऐसा कहा जा रहा कि जेनिफर ने न सिर्फ अच्छी एक्टिंग की है बल्कि वह कमसिन और ग्लैमरस भी लगी हैं. 3.Jessica Chastain for Zero Dark Thirtyफिल्म में जेसिका ने एक सीआईए ऑफिसर का एटीट्यूड, स्टाइल सबकुछ सलीके से कैरी किया है. उनके किरदार का नाम माया है जो एक बोल्ड कैरेक्टर है.4.Naomi Watts for The Impossible नोमी वाट्स ने इस रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म में एक ब्रेव वुमेन मारिया का किरदार निभाया है. एकेडमी अवॉड्र्स के अलावा उन्हें गोल्डेन ग्लोब अवॉड्र्स में भी बेस्ट एक्टे्रस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.Best Director1.Steven Spielberg for Lincolnह्यूमनिस्टक इश्यूज पर फिल्में बनाने वाले स्टीवेन की यह फिल्म स्टाइलिश और शानदार परफॉर्मेंस वाली कही जा सकती है. फिल्म में इमोशन भी है, साथ उन्होंने लिंकन को एक एवरग्रीन हीरो की तरह रिप्रेजेंट किया है जिसे लोगों ने पसंद किया है.2.Michael Haneke for Armour
माइकल हमेशा ही सोशल इश्यूज पर फिल्म बनाते हैं, रिश्तों और भावनाओं को पर्दे पर दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है. ऑर्मर में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ दिखाया है.3.Paul Thomas Anderson for The masterयंग डायरेक्टर पॉल थॉमस ने अभी तक महज 6 फिल्में ही बनाई हैं. द मास्टर उनकी 6वीं फिल्म है जिसे एकेडमी अवॉड्र्स में 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.4.David O Russel for Silver Linings Playbookइस फिल्म के लिए रशेल को अबतक दस से भी ज्यादा अवॉड्र्स में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. इस फिल्म में रसेल ने ह्यमर और सैडनेस को बैलेंस्ड दिखाया है.

Posted By: Garima Shukla