एक भारतीय बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रोलू रवींद्र ने कनार्टक स्टेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में मात्र 29 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी कर शतक बनाया।


यह है सबसे तूफानी पारीअंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने 31 गेंदों में शतक ठोंका था। यदि आईपीएल की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर हैं जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन अब कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में ही शतक बना दिया है। हालांकि उसका यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल मैच में नहीं जुड़ेगा। फिर भी इतनी कम गेंदों में सेंचुरी बनाना गर्व की बात है। 144 रन की खेली पारी


प्रोलू रवींद्र की इस तूफानी पारी की मदद से सिटी जिमखाना ने 9 विकेट पर 403 रन बनाए। प्रोलू ने 58 गेंदों में 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 144 रन बनाए। जवाब में जयपुर क्लब की पारी 229 रनों पर सिमट गई और इस मैच में उसे 174 रनों से हार का सामना करना पड़ा।सहवाग जैसा है बननाआंध्रप्रदेश के रहने वाले प्रोलू पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानते हैं। उनका सपना आईपीएल में खेलने का है। किसान परिवार का यह बेटा क्रिकेट के जरिए पैसा कमाकर अपने परिवार की मदद करना चाहता है। इसी के चलते उसने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर सारा ध्यान केंद्रित किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari