वेब जॉयेंट गूगल ने एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न 'जेली बीन' की स्टेच्यू को कैलिफोरनिया स्थित हेडक्वारटर्स मॉउनटेन व्यू के लॉन में लगाकर रिवील किया.


इस लॉन में आइसक्रीम सैंडविच, डोनट, कपकेक और इक्लेयर जैसी स्टेच्यू के बाद अब जेली बीन भी शामिल हो चुका है. ये सभी एंड्रोइड के अलग अलग वर्ज़न्स को रिप्रेसेंट करती हैं.ABC न्यूज़ के अकार्डिंग सेन फ्रांसिस्को में होने वाली Google I/O conference में गूगल जेली बीन की डीटेल्स शेयर करेगा. वहीं पर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पहली बार डेवलेपर्स और मीडिया पर्संस के लिए डिमांस्ट्रेट किया जाएगा. अभी तक इस ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई भी रियल डीटेल्स शेयर नहीं की गई है. एंड्रोइड का करंट वर्ज़न आइसक्रीम सैंडविच जो कि एंड्रोइड 4.0 के नाम से भी जाना जाता है पिछले नवंबर में लांच हुआ था. इसके लांच होते ही फोन्स और टैबलेट के ऑपरेडिंग सिस्टम में काफी सारे चेंजेस देखने को मिले थे. आइसक्रीम सैंडविच सैमसंग गैलेक्सी के साथ रिलीज़ किया गया था.         

Posted By: Surabhi Yadav