मुस्‍लिम महिलाओं के परिधान 'बुर्के' को लेकर विदशों में काफी पाबंदी है। अब इस लिस्‍ट में जर्मनी का नाम भी शामिल हो सकता है। जी हां जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपने देश में बुर्का बैन की कवायद शुरु कर दी है। और उन्‍हें इसका काफी समर्थन भी मिल रहा है।

बुर्का बैन किया जाए
मंगलवार को एंजेला मर्केल ने एक कार्यक्रम के दौरान बुर्का प्रतिबंध का मुद्दा उठाया। एंजेला ने कहा कि, 'उनके देश में पूरी तरह से चेहरा ढकने का कोई रिवाज नहीं है। ऐसे में अगर मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं तो यह स्वीकार्य नहीं होगा।' दरअसल एंजेला यहां अपनी पार्टी सीडीयू की चेयरवुमेन चुनी गईं थी, वह साल 2000 से इसी पद पर हैं। यही नहीं अगले साल 2017 में भी उम्मीद है कि एंजेला फिर से जर्मनी की चांसलर बनेंगी। ऐसे में बुर्का बैन को लेकर उन्होंने जो बात कही उसे काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।
कई लोगों का है समर्थन
जर्मनी के डिप्टी फाइनेंस मिनिस्टर जेंस स्पेहन ने एंजेला की बात पर सहमित जताई है। जेंस का कहना है कि, आप किसी से बातचीत करते हैं तो उसका चेहरा तो दिखना ही चाहिए। ऐसे में बुर्का पहनने वालों पर पाबंदी लगाया जाना बेहतर होगा। अगर कोई इस नियम के खिलाफ जाएगा तो उसे सजा मिलनी चाहिए।  
मुसलमानों की संख्या में इजाफा
आपको बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में जर्मनी में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यही नहीं 2015 में करीब 1 मिलियन मुस्लिम शरणार्थी यहां आकर बसे हैं। मुसलमानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एंजेला ने बुर्के बैन के खिलाफ अपनी आवाज उठानी शुरु कर दी है।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari