इंसानों को फोटो खिंचवाने को शौक होता ही है लेकिन कुछ लोग एक्‍सेप्‍शन होते हैं। यानि कोई उनकी तस्‍वीर ये वीडियो ले तो वो भड़क जाते हैं। कुछ ऐसा ही है ये विशालकाय बुलफ्रॉंग जिसने एक कैमरामैन पर ऐसा हमला किया कि उसकी हालत खराब हो गई। उतनी ऊँचाई तक उछलकर किए गए मेंढ़क के इस हमले को देखकर शोसल मीडिया पर लोग चौंक जाते हैं।

अफ्रीकन देश नामीबिया के एक एनिमल रिजर्व में कैमरामैन जेन हैंड्रिक को रेन फॉरेस्ट के बीच पानी में छप छप कर मजे लेता एक बुलफ्रॉग यानि विशालकाय मेढ़क दिख गया। उसका फन लविंग अंदाज देखकर जेन को लगा कि वो कैमरे के सामने अच्छे से पोज देगा। तो बस उन्होनें कैमरा निकाला और शुरु कर दी वीडियोग्राफी।

यह भी पढ़ें- इस रेस्टोरेंट में आईपैड पर सर्व किया जाता है खाना
जेन हेंड्रिक को संभलने को मौका भी नहीं मिला और बुलफ्रॉग के जोरदार हमले से वो कैमरा लेकर पीछे की ओर जा गिरे। मेढ़क के इस हमले में उन्हें चोट भले ही नहीं आई लेकिन उनकी हालत देखकर उनके साथी हंस हंसकर लोटपोट हो गए। मेढ़क के हमले का यह वीडियो नेट पर वायरल हो चुका है। वैसे आपको बता दें कि बुलफ्रॉग अपने एग्रेसिव नेचर के कारण हमले करते ही रहते हैं, बस वो रिकॉर्ड नहीं हो पाते। फिलहाल इस वीडियो में आप देख सकते हैं मेढ़क का यह जोरदार हमला।

 

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में एयर होस्टेस इन कोडवर्ड से बातें कर लेती हैं, आप जान भी नहीं पाते

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra