दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जारी वोटिंग के दौरान भी आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोपों का सिलसिला खत्‍म नहीं हुआ है. बीजेपी की मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार किरण बेदी ने आप पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. आप ने इन आरोपों का खंडन किया है.


किरण ने लगाया आप पर आरोपदिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी मुख्यमंत्री कैंडीडेट किरण बेदी ने आम आदमी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो दिखाया है. किरण बेदी ने एक न्यूज चैनल एनडीटीवी से कहा, 'आप' 300 रुपये देकर वोट खरीद रही है। महिलाओं को धमकाया जा रहा है। लोगों को सच्चाई जानने दीजिए, मीडिया सच्चाई छुपा रही है।' किरण बेदी ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अपने स्मार्टफोन पर भी दिखाया. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने बताया कि बीजेपी जो भी दावे कर रही है वे दरअसल दूर की कौड़ी हैं. केजरीवाल ने वोटरों से की अपील
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे शराब और पैसे बांटने वालों को वोट ना दें. उन लोगों को वोट ना दें जो चुनाव जीतने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली सीट से खड़ी बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने आम समर्थकों द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया को घटना के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे कुछ आप समर्थकों ने उनकी बहन के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra