हरियाणा के यजुवेन्‍द्र चहल के बाद राजस्‍थान के अनिकेत चौधरी इंडिया की न्‍यू बॉलिंग संसेशन हैं। अनिकेत की तूफानी गेंदबाजी के आगे बांग्‍लादेश की टीम वॉर्मअप मैच के दौरान ही डेर हो गई। जनाब राजस्‍थान के छोरे ने मैदान में बल्‍लेबाजों को उनकी नानी याद दिला दी। अपनी फोडू गेंदबाजी से चौधरी साहब छा गये हैं।


लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलिंग करने वाले चौधरी ने मैच में केवल 26 रन देकर बांग्लादेश के चार बड़े विकेट लिए और मेहमान टीम की हालत खराब कर दी। उनकी एक्यूरेसी को इसी बात से समझा जा सकता है कि अपने 12 ओवर के दौरान उन्होंने कोई वाइड बॉल नहीं डाली। अनिकेत अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुये नजर आते हैं। अनिकेत चौधरी कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। उन्होंने साल 2011 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। अनिकेत जब फ्री होते हैं तो कहीं भी बाइक पर घूमने निकल जाते हैं। कुछ साल पहले भी अनिकेत का सिलेक्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में इंडिया ए टीम के लिए हुआ था।
अनिकेत ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 10/58 विकेट है। वहीं 22 टी-20 मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। इनमें उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 4/30 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra