अपनी अगली कॉमेडी मूवी 'पागलपंती' के जरिए फिर से ऑडियंस को लोट-पोट करने की तैयारी कर रहे है अनिल कपूर। उन्होंने बताया कि कैसे अपने किरदार को वो दमदार बना पाए...


मुंबई (मिड-डे)। टोटल धमाल मूवी के जरिए ऑडियंस को हंसने पर मजबूर करने वाले अनिल कपूर अब अपनी अगली मल्टीस्टारर कॉमेडी पागलपंती में डॉन का रोल करते नजर आएंगे। एक ऐसा एक्टर जिसने अपने चार दशक लंबे करियर में बेशुमार रोल्स किए हैं, उसके लिए अपने हर किरदार में कुछ अलग कर पाना काफी मुश्किल रहता है पर अनिल का कहना है कि वह अपने हर कैरेक्टर में कुछ इनपुट्स देकर उसे अपना बना लेते हैं।माफिया किंग से ली इंस्पिरेशन


इस एक्टर का कहना है, 'मैं अपने रोल्स के लिए हमेशा एक बैक स्टोरी क्रिएट करता हूं। मुझे याद है कि मैंने मलाड में रहने वाले एक माफिया किंग के बारे में सुना था। वह क्रिस्चियन था पर उसमें बम्बईया अंदाज भरपूर था। जब मेरे पास यह किरदार आया तो मैंने अनीस भाई (बज्मी, डायरेक्टर) को बताया कि इसे 'मुंबई का डॉन' की जगह 'मलाड का डॉन' बनाया जाए।'

सोनम बोलीं ये मेरी किस्मत है कि मैं अनिल कपूर के घर पैदा हुई, कहा 'ऑडिशंस के जरिए ही मिले फिल्मों में रोल'मेकअप आर्टिस्ट ने दी एडवाइस

उन्होंने आगे बताया, 'पहले मेरे कैरेक्टर का नाम 'जुगनू' था। मेरा मेकअप आर्टिस्ट दीपक चौहान, जो मेरे साथ 36 सालों से है, और मैं चाहते थे कि यह 'मजनू भाई' (वेलकम फ्रेंचाइजी) से अलग हो इसलिए उसने सजेस्ट किया मेरी हेयरस्टाइल बदलकर मेरे माथे पर वाई-फाई का लोगो जोड़ा जाए। मैं इसको लेकर श्योर नहीं था क्योंकि रोज लोगो बनाना काफी लंबा प्रोसेस हो सकता था। ऐसे में हमने कैरेक्टर का नाम ही 'वाई-फाई' रखने का फैसला किया।'sonil.dedhia@mid-day.comफिर साथ आएंगे 'राम-लखन' जैकी श्राॅफ और अनिल कपूर, बनेगी 'राम-लखन 2'

Posted By: Vandana Sharma