भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कल क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में 7वें दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान के दौरान मंकीगेट मामले को याद किया। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चित मंकीगेट विवाद को दो कप्‍तान सुलझा सकते थे। ऑट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स और भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह के बीच यह विवाद हुआ था।


तीखी नोकझोंक हुई थीभारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले कल शनिवार को मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में 7वें दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान में भाग ले रहे थे। इस दौरान  कार्यक्रम में उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चित "मंकीगेट" मामले को उठाया। उनका कहना था कि ये विवाद दो कप्तान मिलकर सुलझा सकते थे। सिडनी टेस्ट के दौरान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी रहे एंड्रयू सायमंड्स के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इस पूरी घटना ने उस वक्त क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। देश से लेकर विदेश तक इस पर चर्चा हो रही थी। जिसके बाद ही इस विवाद को "मंकीगेट" विवाद से जाना जाने लगा था।सौ मीटर की दूरी पर
कुंबले इस दौरान उस दौरे पर टीम के कप्तान के रूप में गए थे। जिससे कार्यक्रम के दौरान पूर्व स्पिनर कुंबले ने घटना को याद करते हुए कहा- वह ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। जहां से महज सौ मीटर की दूरी पर पूरी घटना घटी थी। हरभजन और सायमंड्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। बतौर कप्तान उनका कर्तव्य अपने खिलाड़ियों का साथ देना था और उन्होंने वही किया। हालांकि इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि वह और तत्कालीन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग दोनों मिलकर इस विवाद को सुलझा सकते थे।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra