भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्‍तान व दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं। उनके कोच बनाए जाने से अब टीम इंडिया को 16 साल बाद भारतीय कोच मिला है। वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि क्रिकेट के साथ कुंबले को जंगलों से भी बेहद लगाव है। आज वाइल्‍ड लाइफ को बचाना उनके बड़े लक्ष्‍यों में शामिल हैं। ऐसे में आइए इस मौके पर जानें क्रिकेट नहीं जंगल से जुड़ा है कुंबले का ‘Jumbo’...


वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफीपूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी बेहद पसंद हैं। क्रिकेट के बाद यह उनका दूसरा प्यार है। सोशल मीडिया पर भी वह कई बार अपनी इस खास अदा के लिए छाए रहते हैं। वह फोटोग्राफी करने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हैं। कुंबले यह काम 17 साल की उम्र से कर रहे है। धन जुटाने का कामकुंबले का यह यह फाउंडेशन वन्य जीवों के लिए धन जुटाने का काम भी कर रहा है। वहीं कर्नाटक सरकार ने सन 2009 में उन्हें स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया। यह संस्था वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के अंतर्गत काम करती है। कर्नाटक सरकार के इस कदम के लिए कुंबले ने उसका आभार भी व्यक्त किया।


पहला राज्य कर्नाटक

कुंबले के कार्यकाल में कर्नाटक में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्टिड एरिया 3.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.2 प्रतिशत हुआ। ऐसा पहली बार किसी राज्य में हुआ है। इसके साथ कुंबले का प्रयास है कि वाइल्ड लाइफ को बढ़ाने के लिए सबसे पहले देश में टूरिज्म को बढ़ाना होगा। जब टूरिज्म बढ़ेगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर परिवार के साथ आएंगे। काफी कुछ बदल सकता अनिल कुंबले का कहना है कि उनके इस प्रयास में काफी लोग आज अपना समर्थन दे रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और आगे भी जुड़ेंगे। उनका मानना है कि पर्यावरण की दिशा में छोटा सा ये प्रयास काफी कुछ बदल सकता है। वह अपने फाउंडेशन से जुड़े वन्य स्टाफ व ऑफिसर्स को पुरस्कृत भी करते रहते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News DeskCourtesy social.yourstory.com

Posted By: Shweta Mishra