अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी आप को एक और झटका लगा है. पार्टी की महाराष्ट्र संयोजक अंजलि दमानिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. उनके साथ महाराष्ट्र आप की सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने भी पार्टी छोड़ दी है.

पार्टी से नेताओं का मोहभंग
आप की तरफ से मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है. महाराष्ट्र कार्यकारिणी कमेटी को भेजे गए पत्र में अंजलि दमानिया ने लिखा है कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से मुझे पार्टी की सभी जिम्मेदारियों को छोड़ना पड़ रहा है. मेरा दिल हमेशा पार्टी के साथ रहेगा. अंजलि ने टि्वटर के जरिये भी इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि इसके पहले भी शाजिया इल्मी समेत कई चर्चित चेहरे आम आदमी पार्टी छोड़ चुके हैं.

Preeti & I have resigned frm responsibilities due to personal reasons.Request media to pl put it in right perspective pic.twitter.com/pXixRxhljn

— Anjali Damania (@anjali_damania) September 30, 2014


विस चुनाव में नहीं पड़ेगा असर
प्रीति शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे आप की हमेशा समर्थक रहेंगी. उन्होंने लिखा,'मुझे निजी जीवन में ध्यान देने की जरूरत है, इसलिये मैं तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होना चाहूंगी.' हालांकि इन दोनों ही नेताओं के पद छोड़ने का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिहाज से कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि पार्टी इस चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतार रही है.

Hindi News from India News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari