पहले सरकार बनाने की लड़ाई फिर सरकार चलाने के लिए लड़ाई इसके बाद वापस सत्ता में आने की लड़ाई और अब आपस की लड़ाई. लगता है आम आदमी पार्टी पर लगातार लड़ाई का सिलसिला जारी रखने का एक अभिशाप है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ जारी युद्ध में अब महाराष्ट्र में पार्टी कर मुखर लीडर अंजली दमानिया की आहुति पड़ गयी है और उन्होंने पार्टी छोड़ दी है.

आम आदमी पार्टी लीडर अंजलि दमानिया ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. दमानिया ने ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है. दमानिया आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट का जाना पहचाना चेहरा हैं. वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली  के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की सर्पोटर के तौर पर दिल्ली में ही थीं. लेकिन अब ताजा परिवर्तनों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपने रीजन के बारे में ट्वीट में बताया भी है.

I quit.. Ihave not come into Aap for this nonsense. I believed him.. I backed Arvind for principles not Horse-trading http://t.co/lxMaBkwxeO

— Anjali Damania (@anjali_damania) March 11, 2015


असल में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर अरविंद केजरीवाल पर विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे थे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि अरविंद केजरीवाल, राजेश गर्ग से कह रहे हैं की कांग्रेस के 6 विधायकों को तोड़कर अलग दल बनवाओ और वो दल हमें समर्थन कर दे.
इसके बाद ही अंजलि ने पार्टी छोड़ने का मन बनाया और कहा कि वे कुछ सिद्धांतों के चलते आप में शामिल हुई थीं, खरीद फरोख्त की बकवास के लिए नहीं. वैसे उन्होंने सभी लोगों पर पार्टी को बबार्द करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से कार्यकर्ताओं से माफी मांगने के लिए कहा है.

Aap will only work on Siddhant. Just enough of nonsense. Arvind, PB & YY should beg apology to the karyakarta in next 48 hrs for their acts

— Anjali Damania (@anjali_damania) March 11, 2015
आप पार्टी में जबरदस्त घमासान मची हुई है खुद अंजलि भी पार्टी से नाराज चल रहे मयंक गांधी पर निशाना साध चुकी हैं. मयंक गांधी ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के समर्थन में ब्लॉग लिखा था और अंजलि ने उनके इरादों पर सवाल उठाए थे.  इस बीचआप ने इस वीडिया के बारे में बताया है कि पहले ही कहा जा चुका है कि ये एक फेक वीडियो है. दूसरी तर फ यादव और भूषण ने भी केजरीवाल पर कुछ इसी तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के नाम चिठ्ठी लिखी है.

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth