- चाइल्ड डांसर अंकिता ने शुरू की लगातार चौबीस घंटे डांस करने की परफॉर्मेस

- चाइल्ड लाइन व आभा जगत ट्रस्ट रिकार्ड कर रहे डांस की हुई प्रस्तुति

LUCKNOW : मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। वाटर डांस, मटकी डांस कर रिकार्ड बनाने वाली अंकिता बाजपेयी एक बार फिर अपने हौसले के दम पर नया रिकार्ड बनाने की ओर चल पड़ी हैं। अंकिता ने गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए सैटरडे को रिवर अकादमी में लगातार चौबीस घंटे डांस करने की परफॉर्मेस की शुरुआत की।

हौसला अफजाई को पहुंच रहे लोग

अंकिता के हौसले को बढ़ाने के लिए बाराबंकी सांसद प्रियंका रावत, महंत देव्यागिरि व सत्या सिंह समेत कई लोग पहुंचे। इसकी रिकॉर्डिग चाइल्डलाइन व आभा जगत ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। जिसको रिकार्ड के लिए भेजा जायेगा। डांसर अंकिता ने गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड के लिए 5:17 मिनट पर शौर्य सक्सेना द्वारा गणेश वंदना के साथ डांस की शुरुआत की। उनकी यह परफॉर्मेस संडे को पांच बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों को वीडियो रिकार्डिग भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कटेगिरी में अब तक यूपी से किसी ने रिकार्ड नहीं बनाया है। इस मौके पर चाइल्डलाइन की निदेशक अंशुमालि शर्मा व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ के महासचिव देवेंद्र गुप्ता, अजीत कुशवाहा, आभा जगत ट्रस्ट की शिवा पांडे सहित अन्य लोगों ने अंकिता की हौसला अफजाई की।

Posted By: Inextlive