GORAKHPUR : बलिया में भी गोरखपुर की अंकिता एक्सप्रेस को कोई नहीं रोक पाया. हर्डल रेस होने के बावजूद अंकिता ने गोल्ड की रेस कंपलीट की. यही नहीं अंकिता ने सिल्वर जंप लगाकर गोरखपुर के खाते में दो मेडल भी डाल दिए. बलिया में वीर लोरिक दास डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में 27 और 28 सितंबर को स्टेट लेवल गल्र्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी के सभी रीजन की टीमों ने पार्टिसिपेट किया है.


100 मीटर हर्डल रेस में जीता गोल्डबलिया में हो रही स्टेट लेवल गल्र्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन कई कॉम्पटीशन हुए। जिसमें गोरखपुर का दिन अच्छा रहा। सिटी की अंकिता सिंह ने लांग जंप में पार्टिसिपेट करते हुए सिल्वर मेडल जीता तो 100 मीटर हर्डल रेस में सारे रिकार्ड तोड़ दिए। अंकिता ने 100 मीटर हर्डल रेस में सभी को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता। अंकिता की इस परफार्मेंस से जहां गोरखपुर अव्वल पोजीशन पर है, वहीं सिटी के खिलाडिय़ों में खुशी है। इससे पहले अंकिता ने रीजन लेवल कॉम्पटीशन में 100 मीटर और लांग जंप में गोल्ड मेडल जीता था।

Posted By: Inextlive