कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 16 वर्षीय अनमोल टर्कल ने गूगल को चुनौती दे डाली। अनमोल का दावा है कि उसका बनाया सर्च इंजन गूगल से 47 परसेंट तेज काम करता है।

गूगल को मिली चुनौती
दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल को 16 साल का लड़का खुलेआम चुनौती दे, ऐसा शायद पहली बार देखने को मिल रहा। अनमोल नाम के इस लड़के ने दावा किया है, कि उसने जो सर्च इंजन बनाया है वह गूगल से 47 परसेंट तेज काम करता है, यही नहीं इसकी एवरेज स्पीड की बात करें तो यह तकरीबन 21 परसेंट फॉस्ट काम कर सकता है। दरअसल भारतीय मूल के अनमोल ने गूगल सांइस फेयर के तहत अपना एक प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसके चलते उसने खास तरह का सर्च इंजन डिजाइन किया। वैसे यह साइंस फेयर एक तरह का ऑनलाइन कंप्टीशन है जिसमें पूरी दुनिया से 13 से 18 साल तक के बच्चे हिस्सा लेते हैं।
और किया जाएगा सुधार
खबरों की मानें, तो अनमोल ने हाल ही में 10वीं परीक्षा पास की है और इस प्रोजेक्ट को डिजाइन करने में उसे कुद महीने लग गए। इसके अलावा इस सर्च इंजन की कोडिंग में तकरीबन 60 घंटे का समय लगा। अनमोल का कहना है कि, उसने एक पर्सनलाइज्ड सर्च स्पेस क्रिएट किया है, लेकिन गूगल यह कर चुका है तो ऐसे में इस प्रोजेक्ट को अगले लेवल पर ले जाना होगा। इसके साथ ही अनमोल का यह भी दावा है कि, यह गूगल इंजन से बेहतर तो है ही, इसके अलावा एकाउंट लोकेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री में भी यह आगे है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari