भ्रष्‍टाचार और किसानों समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर छह साल बाद एक बार फिर समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। इस अनशन को शुक्रवार से दिल्ली के चर्चित रामलीला मैदान में प्रारंभ किया गया है और इस बार भी उनके साथ 2011 जैसी ही कार्यकर्ताओं की एक टीम है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए भूख हड़ताल हुई है। इससे पहले कई बड़े लोगों ने भूख हडताल कर सरकार को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया है। आइये उनके बारे में जानें।


महात्मा गांधी का अनशनअंग्रेजों को झुकाने और अपनी मांगो को मनवाने के लिए बापू ने साल 1943 में 21 दिन का अनशन किया था। यह भूख हड़ताल हिंदू-मुस्लिम एकता, अछूतों के समर्थन और पूना पैक्ट जैसे मुद्दों को लेकर की गई थी।ममता बनर्जी की भूख हड़तालममता बनर्जी ने साल 2006 दिसंबर में 25 दिनों की भूख हड़ताल की थी। यह अनशन टाटा मोटर्स के सिंगूर प्रोजेक्ट के विरोध में किया गया था। बताया जाता है कि इस भूख हड़ताल को ममता ने तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कहने पर खत्म की थी।

Posted By: Mukul Kumar