अन्ना के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नंबर आता है. दूसरी हस्तियां जो खबरों में रही हैं उनमें क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस एदियुरप्पा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन और कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील कुमार के अलावा फिल्म आयरन लेडी शामिल हैं.


ऐसा लगता है कि साइबर दुनिया में ग्लैमर पिछड़ रहा है और भ्रष्टाचार और राजनीति सबसे लोकप्रिय विषय हो गया है. सर्च इंजन याहू इंडिया पर सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे सबसे ज्यादा खबरों में रहे हैं.Newsmakers of the Year    Anna Hazare    Mamata Banerjee    ‘Amma’ Jayalalithaa    Mahendra Singh Dhoni    B S Yeddyurappa    Lal Kishanchand Advani    Kiran Bedi    Osama bin Laden    Sushil Kumar    Honourable Mention: Irom ‘The Iron Lady’दिलचस्प यह है कि लोकपाल बिल इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय शब्द के रूप में उभरकर आया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 इस साल का सबसे बड़ा आयोजन रहा है. स्टार्स के बच्चों की वजह से बालीवुड भी चर्चा में रहा है. ऐश्वर्या राय, कोंकणा सेन और लारा दत्ता का प्रेगनेन्ट होना भी इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया.
इसके अलावा प्रियंका-शाहिद और जॉन बिपाशा भी काफी चर्चित रहे. जहां तक सबसे चर्चित शब्द का सवाल है, ब्रिटेन की शाही शादी, कोलावरी, पश्चिम बोंगो (पश्चिम बंगाल का नया नाम) और डी के बोस इस मामले में सबसे आगे रहे.

Posted By: Divyanshu Bhard