RANCHI: विकास विद्यालय में 66वां वार्षिक एथलेटिक व स्पो‌र्ट्स मीट हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन फ्लैग होस्टिंग कर किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा शामिल हुई। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को एथलेटिक व स्पो‌र्ट्स मीट की शुभकामनाएं दी। असुंता ने सभी स्टूडेंट्स को जीवन में बिना शर्त अपना शत प्रतिशत देने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सुविधाएं नहीं मौका खोजा, सुविधाएं अपने-आप आ जाएंगी। असुंता ने अपने गांव से शुरू कर भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन बनने के सफर को भी स्टूडेंट के समक्ष साझा किया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल पीएस कालरा ने स्कूल में चल रही स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्लस्टर, जोनल और नेशनल लेबल पर बेहतर परफॉर्मेस देने वाले स्टूडेंट्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आने वाले प्रोग्राम के बारे में भी बताया।

विक्रम हाउस को बेस्ट हाउस की ट्राफी

विक्रम हाउस को बेस्ट हाउस की ट्राफी से सम्मानित किया गया। वहीं कुश हाउस 09 प्वाइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर रही। जूनियर ब्वॉजय में रवीश कुमार, सीनियर में हर्ष राज, ग‌र्ल्स में याशिका हेंब्रोम ने बेस्ट एथलीट की ट्राफी अपने नाम की। जबकि प्रियांशु मिश्र को आउट स्टैंडिंग स्पो‌र्ट्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive