बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को फॉलो कर रहा है बेसिक शिक्षा परिषद

कक्षा आठ की कापियों का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केन्द्र पर होगा

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का आगाज सोमवार को हो गया। हर क्लास के बच्चे को इसमें शामिल होना अनिवार्य किया गया है। हर बच्चे को पेपर मिलेगा और उसका उत्तर उसे कापियों पर लिखकर जमा करना होगा। परीक्षा की सुचिता के लिए टीचर्स को एक्सचेंज करके विद्यालयों में लगाया गया है। इसकी मॉनीटरिंग के लिए अलग टीम बनाई गई है।

दो पालियों में परीक्षा

बीएसए राजकुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा 12.30 से 2.30 बजे तक आयोजित हुई। सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होने के बाद भी कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। एक्चुअल स्टूडेंट्स की उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन कलेक्ट की जाएगी।

परीक्षा की खास बातें

- जिले में शासन की ओर से कुल 31 सचल टीमें लगाई गई

- कुल 346976 छात्र देंगे परीक्षा

- कक्षा आठ की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन बीआरसी पर होगा

- मूल्यांकन कार्य 22 से 27 मार्च के बीच कराया जाएगा

- छात्रों एवं उनके पैरेंट्स को उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाने के साथ ही रिजल्ट कार्ड भी दिया जाएगा

- कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र पर होगा

- 28 व 29 मार्च को रिजल्ट तैयार कर 30 मार्च को घोषित किया जाएगा

Posted By: Inextlive