RANCHI : नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी (एनएलयू) का एनुअल फेस्ट 'उलगुलान' का रंगारंग आगाज़ कांके स्थित कैंपस में गुरुवार को हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस स्पो‌र्ट्स, कल्चरल और लिटरेरी फेस्ट में देश भर से 600 पार्टिसिपेंट्स शामिल हो रहे हैं। इनॉगरेशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद झारखण्ड उच्च न्यायलय के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने दीप जला कर इसका शुभारंभ किया।

दिखी झारखंड की संस्कृति

इनॉगरेशन सेरेमनी में झारखण्ड की संस्कृति और परंपरा की झलक बखूबी देखने को मिला। शिव शम्भू कला केंद्र द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया जो अन्य राज्यों से आये छात्रों के लिए मुख्य आकर्षण रहा वही। मौके पर यूनिवर्सिटी के एक्टिंग वीसी गौतम चौधरी, ज्यूडिशियल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर नलिन कुमार, बार काउंसिल के नीलेश कुमार, सीयूजे के वीसी नन्द कुमार यादव इंदु, सीएमपीडीआई के सीनियर मैनेजर पर्सनल अश्रि्वनी कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुमित गड़ोदिया, अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अधिवक्ता पीएन रॉय, नन्दलाल नायक, मिशन ब्लू के डायरेक्टर पंकज सोनी, यूनिसेफ झारखण्ड की सीसीओ प्रीति श्रीवास्तव सहित यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और कर्मचारी मौजूद थे।

अतिथियों ने झारखंडी व्यंजन लिया लुत्फ

इस मौके पर लॉ यूनिवर्सिटी, एमएन फाउंडेशन और मिशन ब्लू की ओर सें झारखंडी व्यंजन को प्रमोट करने के लिए स्टॉल लगाया गया। यहां अतिथियों ने झारखंडी व्यंजन-डूम्बु,पीठा रोटी,छिलका रोटी, बेंग चटनी, चकोड़ साग सूप, दुकड़ी लड्डू आदि का लुत्फ लिया।

Posted By: Inextlive