सेंट पीटर्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ALLAHABAD: सेंट पीटर्स एकेडमी में गुरुवार का दिन बेहद 2ास रहा। मौका था स्कूल के वार्षिकोत्सव का। स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। प्रिंसिपल ने चीफ गेस्ट शहर उत्तरीय विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी व अन्य गेस्ट का स्वागत किया और स्कूल की उपल4िधयों की जानकारी दी।

बम बम 5ाोले, मस्ती में डोले

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल, बम बम 5ाोले मस्ती में डोले, नन्हा मुन्ना राही हूं आदि गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दौरान वि5िान्न प्रदेशों के लोकनृत्य, होली नृत्य, कव्वाली के साथ-साथ हिन्दी नाटक 'एसिड अटैक', अंग्रेजी नाटक 'डायमंड नेकलेस' का मंचन किया गया। कंधों से कंधे मिलते हैं जैसे देश 5ाक्ति गीतों की प्रस्तुति से लोगों में देश5ाक्ति की 5ावना बढ़ाने का प्रयास किया गया। चीफ गेस्ट हर्षवर्धन वाजपेयी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल के मैनेजर अ4दुल रफीक व प्रिंसिपल शुचि स1सेना ने प्रति5ाशाली स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ। आनंद शंकर सिंह ने 5ाी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।

Posted By: Inextlive