GORAKHPUR मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मानविकी एवं प्रबंध विज्ञान विभाग की छात्र समिति 'ईशान' के वार्षिक महोत्सव 'टाई कून्स-20' का आयोजन 23-24 जनवरी को किया जाएगा। प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ। सुधीर नारायण सिंह ने बताया कि उद्घाटन 23 जनवरी की सुबह 10.30 बजे यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 'अहम ब्रह्मास्मि' (ट्रेजर हंट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतियोगियों को कुछ सुराग दिए जाएंगे, जिसके आधार पर प्रतिभागियों को बताई गई चीज खोजनी होगी। 'एड मैड' शो में प्रतिभागियों को किसी विज्ञापन में हास्य मिश्रित कर प्रस्तुत करना होगा। बिजनेस क्विज में प्रतिभागियों से बिजनेस आदि के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा 'ब्रांडिंग' प्रतियोगिता में दी गई सूचनाओं के आधार पर किसी उत्पाद की ब्रांडिंग करनी होगी, फाइनल कॉल वाद विवाद प्रतियोगिता एवं यूफोरिया युवा संसद का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे टॉकिंग टाइटंस, काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान होने वाले मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में एमएमएमयूटी के एमबीए के पूर्व छात्र जो कॉरपोरेट व‌र्ल्ड में प्रतिष्ठित पदों पर हैं प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इन दो दिनों के दौरान यूनिवर्सिटी के देशभर में फैले हुए 50 से अधिक एमबीए के पूर्व छात्र शिरकत करेंगे और वर्तमान छात्रों को बिजनेस ज्ञान देंगे। टाई कून्स में एमएमएमयूटी के अलावा गोरखपुर एवं आसपास के प्रबंध संस्थानों के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है और 50 से अधिक छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा चुकी है।

Posted By: Inextlive