छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : करीम सिटी कॉलेज में रविवार को मास कॉम डिपार्टमेंट के पार्ट-3 के स्टूडेंट्स का विदाई समारोह एंव डिपार्टमेंट के एनुअल कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन डिपार्टमेंट द्वारा किया गया। इस अवसर टूडेंट्स एवं टीचर्स के बीच कई खेल-कूद की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। डिपार्टमेंट के पार्ट-1 के स्टूडेंट सैमसन वरूण तिर्की के बैंड ग्रुप ने प्रफॉम कर प्रोग्राम में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित पूरे साल के फ्राइडे फॉरम कॉम्प्टीशन के विनर्स को प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया तथा मास कॉम डिपार्टमेंट हेड नेहा तिवारी के हाथों प्राइज दिया गया।

ये किए गए सम्मानित

बेस्ट स्टूडेंट- अभिक देव

मोस्ट टैलेंटेड स्टूडेंट- सुमन पुर्ति

मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट- विकास व प्रकाश

मोस्ट सिन्सेयर स्टुडेंट- नेहा ओझा

सोनारी में चला स्वच्छता अभियान

सोनारी स्थित बच्चा सिंह बस्ती में रविवार को भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने सड़क व आसपास की सफाई की। सुबह करीब आठ बजे चले सफाई अभियान में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सोनारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिन्हा, गोपाल लहरी, किशोर ओझा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, महावीर सिंह, अबू अशरफ , अजय रजक, पंचम जंघेल, हरजीत सिंह, शंकर राय, प्रशांत पोद्दार, दीपक यादव, मनोज साहू, बनमाली मुंडा, शिवचरण कर्मकार, कृष्णा कर्मकार आदि सक्रिय रहे।

9999

Posted By: Inextlive